झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: रांची में खराब जल मीनार की मरम्मत का काम शुरू, लोगों ने जताई खुशी - जलापूर्ति

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. रांची के सुकुरहुट्टू गांव में काफी समय से खराब पड़े जल मीनार की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. क्षेत्र के पूर्व मुखिया प्रशांत भूषण और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

repairing of deteriorated water tower started in Sukurhuttu village of Ranchi
ETV BHARAT IMPACT: रांची के सुकुरहुट्टू गांव में खराब पड़े जल मीनार की मरम्मती का काम शुरू

By

Published : May 13, 2021, 9:10 AM IST

Updated : May 13, 2021, 12:25 PM IST

रांची: कांके प्रखंड के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र सुकुरहुट्टू गांव में हर साल गर्मी के सीजन में पानी की समस्या आमतौर पर देखने को मिलती है. लोगों की परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद खबर पर संज्ञान लेते हुए पंचायत भवन में बने जल मीनार की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांचीः पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, जल मीनार बना शोपीस

बता दें कि ग्रामीणों ने बताया था कि सुकुरहुट्टू गांव की आबादी कांके प्रखंड में सबसे ज्यादा है. लोग पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाते हैं. कई बार यहां के विधायकों से गुहार लगाई गई है कि जल संकट को दूर किया जाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सरकार की ओर से जल मीनार लगाया गया था, जिससे सैकड़ों लोगों को फायदा मिलता था. जलमीनार खराब होने की जानकारी प्रखंड के अधिकारियों को भी दी गई थी.

खराब पड़े जल मीनार की मरम्मती का काम शुरू

बीडीओ ने दिया आश्वासन

बीडीओ शीलवंत भट्ट ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपके माध्यम से मुझे इस बात की जानकारी मिल रही है कि सुकुरहुट्टु में अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है. अविलंब मरम्मत का काम शुरु करवाकर जलापूर्ति होगी. बुधवार को सुकुरहुट्टु पंचायत सचिवालय में तैयार पानी की टंकी से जलापूर्ति शुरु करने के लिए पूरी तैयारी के साथ मिस्त्री और अधिकारी पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरु किया गया. संभावना जताई जा रही है कि शाम से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति शुरू हो जाऐगी.

लोगों को राहत
क्षेत्र के लोगों को अब पानी के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा. क्षेत्र के पूर्व मुखिया प्रशांत भूषण और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ सभी ग्रामीणों में खुशी है. मरम्मत के दौरान प्रशांत भूषण और अंजय बैठा ने कहा कि आपकी खबर को प्रमुखता से लेते हुए बीडीओ शीलवंत भट्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काम शुरू करवा दिया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लोगों को अब कोई परेशानी नहीं होगी.

Last Updated : May 13, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details