झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खस्ताहाल सड़क के चलते दुघटनाग्रस्त हुई थी चीफ जस्टिस की गाड़ी, कोर्ट के आदेश पर बनवाई सड़क - एनएच-31 की जर्जर हालत

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने एनएच-31 की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए स्वतः संज्ञान लिया था. कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान एनएचएआई अधिकारी ने यह जानकारी दी कि सड़क की मरम्मत करा दी गई है. फोरलेन के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है.

renovation of NH-31after highcourt order
हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनी सड़क.

By

Published : Jan 23, 2021, 5:46 PM IST

रांची:नेशनल हाईवे-31 के खस्ताहाल होने के कारण झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सड़क की मरम्मत कराई गई. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि सड़क को फोरलेन बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

देखिये पूरी खबर

यह भी पढ़ें:एक ऐसी कुर्सी जिस पर बैठकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस घंटों करते थे मंथन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने एनएच-31 की जर्जर स्थिति को लेकर स्वतः संज्ञान लिया था. वहीं एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद फोरलेन का काम शुरू कर दिया जाएगा और बारिश के पहले काम पूरा कर लिया जाएगा. कोर्ट ने अधिकारी को प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है. 5 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details