रांची:झारखंड में जनता दल यूनाइटेड अपनी राजनीतिक विस्तार को लेकर लगातार कार्यक्रम कर रहा है. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को आए दिन नई नई जिम्मेदारियां मिल रही हैं. इसी को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया. प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने पहली सूची जारी की. पहली सूची में चार उपाध्यक्ष, 15 महासचिव, 20 सचिव और तीन प्रवक्ता मनोनीत किए गए हैं.
सागर फिर से बने प्रदेश प्रवक्ता:श्रवण कुमार को झारखंड प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. सागर कुमार को फिर से प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. सूची जारी करने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि संगठन को मजबूत एवं विस्तार करने की दिशा में पार्टी लगी हुई है. कहा कि जिन लोगों को नई जिम्मेदारियां दी गई है वह सभी कर्मठ और पार्टी के प्रति जिम्मेदार हैं. कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जेडीयू को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने में सभी लोगों का अहम योगदान रहेगा.
सांसद खीरू महतो ने क्या कहा:खीरू महतो ने कहा कि चुनाव से पहले झारखंड में जनता युनाइटेड तैयारी में जुट गई है. कहा कि राज्य के पांचों प्रमंडल में उनकी पार्टी का कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें पार्टी के राष्ट्राध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह आम सभा करेंगे और लोगों को देश के वर्तमान स्थिति से अवगत कराएंगे. राष्ट्राध्यक्ष के कार्यक्रम के बाद नवंबर महीने में पार्टी के सर्वमान्य नेता वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आगमन होगा.
पीएम के रूप में नीतीश कुमार:खीरू महतो ने कहा कि नीतीश कुमार के आने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में उर्जा भरा जाएगा. जिसका असर आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा. वहीं मौके पर मौजूद पार्टी के रांची जिला अध्यक्ष भूषण राय ने कहा कि वर्तमान के प्रधानमंत्री के जुमले से लोग वाकिफ हो चुके हैं. इसीलिए अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को लोग देखना चाहते हैं. जिसकी तैयारी शुरू हो गई है. इसी को लेकर झारखंड में जनता दल यूनाइटेड खुद को मजबूत करने में जुटा है.