रांची:देश के प्रसिद्ध पर्यावरणविद इम्तियाज अली रांची दौरे पर आए. उन्होंने सिपेट के साथ-साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में व्याख्यान दिया. युवा किस तरीके से प्लास्टिक को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं, इसको लेकर इम्तियाज अली ने विद्यार्थियों को टिप्स दिए.
कचड़े को बनाएं कमाई का जरिया
किस तरीके से प्लास्टिक के कचरे से रोजगार मुहैया करायी जा सकती है और युवा इसके जरिए स्वावलंबी बन सकते हैं, इसको लेकर रांची के सिपेट और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में देश के प्रसिद्ध पर्यावरणविद इम्तियाज अली ने विद्यार्थियों के बीच व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि आज के युवा अपनी रचनात्मक तरीके से प्लास्टिक को कमाई का जरिया बना सकते हैं, लेकिन उन्हें जरूरत है, अपनी क्षमताओं को आंकने की, साथ ही उसके अनुसार कार्य करने की. इस क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर हैं.
पर्यावरणविद इम्तियाज अली ने भोपाल में कचड़ा प्रबंधन को लेकर बेहतर काम किए हैं. इनके दिशा निर्देशन पर भोपाल की कई सड़कें वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए प्लास्टिक के कचड़ा को मिलाकर बनाए गए हैं. इसके जरिए कई युवाओं को रोजगार भी मिला है. ऐसे ही और कई टिप्स देने के उद्देश्य से पर्यावरणविद इम्तियाज अली राजधानी रांची के सिपेट और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को व्याख्यान देने पहुंचे.