रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगभग 7 महीनों तक बंद रहने के बाद सरकार के आदेश के बाद गुरुवार से सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-पाठ की. राज्यभर में सभी छोटे-बड़े मंदिर, मस्जिद और चर्च में श्रद्धालु पहुंचे.
इसे लेकर इन सभी जगहों पर मंदिर प्रबंधक और जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. झारखंड सरकार के आदेश के बाद अनलॉक 5.0 में मिले छूट के तहत गुरुवार को झारखंड के प्रसिद्ध देवघर स्थित बाबाधाम, रामगढ़ जिले में अवस्थित रजरप्पा मंदिर, दुमका का बासुकीनाथ मंदिर, रांची के पहाड़ी मंदिर आम श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए खोल दिया गया है.
इस मौके पर लंबे वक्त के बाद श्रद्धालु यहां पहुंचकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं, लेकिन पहले दिन का नजारा काफी बदला-बदला नजर आया. यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या पहले की तुलना में काफी कम देखने को मिली, परंतु भक्तों की आस्था और श्रद्धा में कोई कमी नहीं देखी गई.
राज्य के प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर में रामगढ़ की विधायक ममता देवी सुबह-सुबह मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया. लंबे वक्त के बाद मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं के साथ-साथ व्यापार से जुड़े लोगों में भी काफी खुशी है. लॉकडाउन के दौरान मंदिर बंद होने से इनके रोजी-रोटी पर संकट आ चुका था.