झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन ने हिंडाल्को से 48 घंटे में मांगा जवाब, राहत और बचाव कार्य जारी - जिला प्रशासन

हिंडाल्को में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है. वहीं, प्रशासन ने हिंडाल्को को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.

जिला प्रशासन ने हिंडाल्को से 48 घंटे में मांगा जवाब

By

Published : Apr 10, 2019, 7:03 PM IST

रांचीः मुरी स्थित हिंडाल्को कंपनी में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में राहत और बचाव का काम जिला प्रशासन की देखरेख में चलाया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन ने कंपनी को जिला आपदा प्रबंधन कानून के तहत नोटिस जारी किया. जिला प्रशासन ने कंपनी से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.

जिला प्रशासन ने हिंडाल्को से 48 घंटे में मांगा जवाब

डीसी राय महिमापत रे ने हिंडाल्को हादसे में आधिकारिक रूप से जहानाबाद के अमरिंदर नाम के एक व्यक्ति के लापता होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कितने लोग मलबे में दबे हैं और लापता हुए है इसका पता लगाने के लिए उस इलाके में स्थित सेल फोन टावर यूजर के लिस्ट और डमी निकाले जा रहे हैं. फिलहाल कंपनी की ओर से कहा गया है कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान उनका कोई भी वर्कर्स वहां नहीं था.

ये भी पढे़ं-हिंडाल्को मूरी में बड़ा हादसा, जमीन धंसने से मची अफरातफरी

वहीं, उन्होंने उस इलाके में दूषित पानी की वजह से किसी को जान माल का नुकसान न हो. इसके लिए निर्देश जारी किया है. उन्होंने बताया कि सदर एसडीओ गरिमा सिंह और ग्रामीण एसपी की अगुवाई में राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.

क्या है मामला

बता दें कि मंगलवार को हिंडाल्को प्लांट के निकट स्थित कास्टिक तालाब तेज आवाज के साथ धंस गया. जिससे कई बड़े वाहन मलबे में दब गए. हालांकि अब तक इस हादसे में हुए मौतों की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है. तब तक के लिए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details