रिलायंस महिला कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
रांची में सड़क हादसे (Road accident in Ranchi) में रिलायंस महिला कर्मचारी शिवानी कुमारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गई थी, तभी रास्ते में एक्सीडेंट हो गया है. वहीं शिवानी के पिता ने इसमें जांच की मांग की है.
रांची: रिलायंस कंपनी की डिपार्टमेंटल मैनेजर शिवानी कुमारी की सड़क दुर्घटना (Road accident in Ranchi) में शनिवार को मौत हो गयी. शिवानी रांची न्यूक्लियस मॉल स्थित रिलायंस कंपनी में कार्यरत थी. बताया जा रहा है कि यह हादसा बाइक के डिवाइडर से टकराने से हुआ. वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रही थी. वहीं, मामले में शिवानी के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें:दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
होटल से लौट रहे तभी हुआ हादसा: शिवानी अपने दोस्तों के साथ बीते 7 अक्टूबर को खाना खाने के लिए बाइक से ओरमांझी की ओर जा रही थी. खेलगांव चौक के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को रिम्स में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शनिवार को शिवानी की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में घायल ज्योति सरकार को उसके परिजन उसे रिम्स से रेफर कराकर अपने साथ धनबाद ले गए. मामले में शिवानी के पिता मुकेश कुमार सिंह के बयान पर धारा 337, 338 और 427 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पार्टी करने के बाद जा रहे थे खाना खाने: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शिवानी के दोस्तों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि हादसे की रात कोकर में रिया अपार्टमेंट में एक पार्टी हुई थी. जिसमें शिवानी, ज्योति के अलावा अन्य पांच लोग शामिल थे. पार्टी करने के बाद भोर तीन बजे शिवानी और ज्योति एक बाइक में, जबकि एक स्कूटी में दो दोस्त और एक बाइक में तीन दोस्त बैठे और ओरमांझी की ओर खाना खाने के लिए जाने लगे. खेलगांव चौक के समीप ज्योति का बाइक से नियंत्रण हट गया और सीधे डिवाइडर में जाकर टकरा गयी. इस घटना में शिवानी और ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य दोस्तों ने सभी को आनन-फानन में रिम्स ले गए, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया. हालत गंभीर होने के बाद शिवानी के परिजन उसे मेडिका अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान शिवानी की मौत हो गयी.
हादसे की खबर मिलने के बाद पहुंचे पिता:इस मामले में शिवानी के पिता के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पिता ने पुलिस को बयान दिया है कि दशहरा पूजा में वह अपने घर सहरसा चले गए थे. काम की वजह से उनकी पुत्री रांची में रूक गयी थी. 7 अक्टूबर को उनकी पुत्री के मोबाइल से उन्हें फोन किया गया. फोनकर्ता ने उन्हें बताया कि वह रिम्स से बोल रही है. उनकी पुत्री शिवानी का एक्सीडेंट हो गया है. शरीर में कई जगह चोटें आई हैं और खून भी बह रहा है. इस सूचना पर उन्होंने अपने भतीजे सौरभ को रिम्स भेजा. बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिका अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान शिवानी की मौत हो गयी. पिता ने अपने बयान में यह कहा है कि दुर्घटना कब, कहां और कैसे हुई, उन्हे इसकी कोई जानकारी नहीं है.