झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बापू के जन्मदिन के अवसर पर आजाद हो सकते हैं 13 कैदी, खुली हवा में लेंगे सांस

राजधानी के बिरसा केंद्रीय कारागार में कई ऐसे कैदी हैं, जो जेल की चारदीवारी में बंद हैं. लेकिन 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौका कुछ कैदियों के लिए आजादी का दिन बन कर आएगा. 2 अक्टूबर को अपनी अच्छे आचरण की वजह से जेल से बाहर खुली हवा में सांस लेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 1, 2019, 9:15 PM IST

रांचीः गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर के दिन को जहां पूरे देश गांधी जयंती के तौर पर मना रहा होगा, तो वहीं राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कुछ कैदियों के लिए यह दिन आजादी का दिन होगा. गांधी जयंती के मौके पर रांची डीएलएसए की तरफ से जेल अदालत का आयोजन किया जाना है. जहां छोटे-मोटे अपराधों में लंबे समय से बंद कैदियों को रिहा किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कई ऐसे कैदी हैं जो अंडर ट्रायल हैं, लेकिन उन पर फैसला नहीं आ पाया है. 2 अक्टूबर से पहले जेल में अच्छे आचरण रखने वाले कैदियों के लिए डीएलएसए नरम होता है और जेल अदालत का आयोजन किया जाता है. रांची डीएलएसए सचिव अभिषेक ने बताया कि 2 अक्टूबर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में लगने वाले जेल अदालत के लिए 13 कैदियों का नाम प्रस्तावित किया गया है. जिनके मामलों को निष्पादन के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-दिल दहला देने वाला VIDEO: जिंदगी की भीख मांग रहा यह दंपति

बहरहाल, बुधवार को देखने वाली बात होगी की जेल अदालत से कौन-कौन कैदी रिहा होगा. यह तो अदालत के फैसले पर ही निर्भर करता है, लेकिन इतना साफ है कि जिनको भी जेल से रिहाई मिलेगी, उनके लिए 2 अक्टूबर आजादी का दिन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details