रांचीः चुटिया थाना क्षेत्र के तालाब में 2 दिन पहले डूबने से एक युवक सचिदानंद प्रसाद की मौत हो गयी. लेकिन जिला प्रशासन ने बॉडी को तालाब से निकालने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. जिससे परिजनों ने बहू बाजार चौक को जाम कर दिया. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
पुलिस की कोताही! दो दिन तक तालाब में डूबे शख्स का शव निकलवाने के लिए परिजनों को करना पड़ा हंगामा - रांची क्राइम न्यूज
रांची में तालाब से शव नहीं निकालने को लेकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 26 जनवरी को तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गयी. लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से तालाब से शव नहीं निकालने पर हंगामा कर परिजनों ने सड़क जाम किया है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रांची में तालाब से शव नहीं निकालने को लेकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. दो दिन पहले तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गयी थी. गुस्साए लोगों ने पुलिस की ओर से तालाब से शव नहीं निकालने पर हंगामा किया और परिजनों ने सड़क जाम किया. सड़क जाम की वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा. बाद में लोअर बाजार थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया.