झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस की कोताही! दो दिन तक तालाब में डूबे शख्स का शव निकलवाने के लिए परिजनों को करना पड़ा हंगामा - रांची क्राइम न्यूज

रांची में तालाब से शव नहीं निकालने को लेकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 26 जनवरी को तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गयी. लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से तालाब से शव नहीं निकालने पर हंगामा कर परिजनों ने सड़क जाम किया है.

relatives-protest-against-police-for-not-taking-out-dead-body-from-pond-in-ranchi
तालाब से शव

By

Published : Jan 29, 2022, 10:17 PM IST

रांचीः चुटिया थाना क्षेत्र के तालाब में 2 दिन पहले डूबने से एक युवक सचिदानंद प्रसाद की मौत हो गयी. लेकिन जिला प्रशासन ने बॉडी को तालाब से निकालने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. जिससे परिजनों ने बहू बाजार चौक को जाम कर दिया. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

इसे भी पढ़ें- पलामू में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रांची में तालाब से शव नहीं निकालने को लेकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. दो दिन पहले तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गयी थी. गुस्साए लोगों ने पुलिस की ओर से तालाब से शव नहीं निकालने पर हंगामा किया और परिजनों ने सड़क जाम किया. सड़क जाम की वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा. बाद में लोअर बाजार थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया.

देखें पूरी खबर
पीड़ित परिजनों का कहना है कि 26 जनवरी को ही तालाब में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गयी थी. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गयी. लेकिन शव को तालाब से निकालने को लेकर प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी. जिसको लेकर परिजनों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. 2 घंटे बाद भी एनडीआरएफ की टीम के ना पहुंचने के बाद बहू बाजार चौक को फिर जाम कर दिया गया है वहां के स्थानीय महिलाओं और लोगों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर और बीच सड़क पर आग लगाकर रोड जाम किया. इसके बाद यातायात पुलिस और चुटिया थाना के सहयोग से जाम हटाया गया और उसी वक्त NDRF की टीम से बातचीत कर परिजनों को आश्वस्त कराया गया कि जल्द ही शव निकाल लिया जाएगा.
तालाब में डूबे युवक की फाइल फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details