रांचीःजैक ने मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा सत्र 2020-22 के लिए छात्रों को दो दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का समय निर्धारित किया गया है. रजिस्ट्रेशन 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद ही उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या मिलेगी, जिसके आधार पर ही 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए वे आवेदन कर सकेंगे. 7 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तैयारी शुरू
बोर्ड परीक्षा 2022 में आयोजित की जानी है, जिसमें करीब सात लाख बच्चों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी शुरू कर दी है. जैक अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि 9वीं और 11वीं की 2021 की वार्षिक परीक्षा के लिए भी परीक्षा फॉर्म एक साथ भरा जाएगा, ताकि वे इस सत्र का वार्षिक परीक्षा दे सकें. विलंब शुल्क के साथ 4 दिसंबर तक आवेदन किया जाएगा. सभी हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों के प्राचार्य को निर्देश दिया है कि वे जिला शिक्षा पदाधिकारी से तीन दिसंबर तक आवेदनों की स्वीकृति करवा लें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.