रांची: रांची विश्वविद्यालय ने झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर 45 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति और पोस्टिंग कर दी है. शिक्षकों की सूची भी आरयू की ओर से जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ, आरयू सिंडिकेट की बैठक में 27 प्रस्ताव पर मुहर
पिछले दिनों रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक में यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में 45 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर निर्णय लिया गया था. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को अमलीजामा पहना दिया है. बताते चलें कि रांची यूनिवर्सिटी के मांडर कॉलेज, आरएसवाई कॉलेज रांची, केसीबी कॉलेज बेड़ो, बिरसा कॉलेज खूंटी, बीएस कॉलेज लोहरदगा, केओ कॉलेज गुमला, रांची महिला कॉलेज, पीपीके कॉलेज बुंडू समेत विभिन्न कॉलेजों में 45 प्राध्यापकों की नियुक्ति और पोस्टिंग को लेकर भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुमला स्थित कॉलेज में भी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. वहीं जेएन कॉलेज धुर्वा, सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में भी प्राध्यापकों की नियुक्ति कर दी गई है. जल्दी शिक्षक पदभार ग्रहण करेंगे.
सिंडिकेट में लिया गया था निर्णय: गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक में इन 45 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर निर्णय लिए गए थे. विश्वविद्यालय के कुलपति ने उस दौरान कहा था कि जल्द ही विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी और इसी कड़ी में मंगलवार को विश्वविद्यालय ने जेपीएससी की अनुशंसा पर 45 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की है.