झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रायपुर जेवर चोरीकांडः सिमडेगा के एसपी का नपना तय, आरोपी पुलिसकर्मी फेस करेंगे पीसी एक्ट

रायपुर से चोरी जेवरात बरामद कर खपाने के मामले में सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज का नपना तय हो गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को लेकर एसपी पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. इसके अलावा आरोपी पुलिसकर्मियों के केस में पीसी एक्ट भी जोड़े जाने की अनुशंसा की गई है.

action on Simdega SP
सिमडेगा के एसपी का नपना तय

By

Published : Jan 1, 2022, 12:23 PM IST

रांचीः रायपुर से चोरी जेवरात को बरामद करने के बाद उसमें से एक हिस्से को खपाने की सिमडेगा पुलिस की कोशिश अब उसे भारी पड़ने लगी है. इस मामले को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार से सिमडेगा के एसपी शम्स तबरेज को हटाने की अनुशंसा की है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सीआईडी जांच में आए तथ्यों के आधार पर सिमडेगा एसपी को हटाने की अनुशंसा की गई है. हालांकि इस अनुशंसा पर सरकार ने अब तक कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें-विस्फोटक इंटरव्यू: हेमंत ने कहा- दंगाई है बीजेपी, समाज में घोलती है जहर

वहीं दूसरी तरफ सीआईडी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा चलाने का फैसला लिया है. इस मामले में बीते दिन बांसजोर थाने के तत्कालीन प्रभारी आशीष कुमार, दारोगा संदीप कुमार, पुलिस चालक समेत अन्य आरोपी जेल भेजे गए थे. अब सीआईडी ने इस मामले में जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामले में पीसी एक्ट जोड़ने का फैसला लिया है. पीसी एक्ट की धारा जुड़ने के बाद पूरे मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे.

एसपी का प्रमोशन भी हो सकता है बाधित

आपको बता दें कि चोरी जेवरात बरामद करने के बाद उसमें से एक हिस्से को उड़ाने की कोशिश की वजह से पूरे झारखंड पुलिस की बदनामी हुई थी. अब माना जा रहा है कि इस कांड के बाद 2008 बैच के सिमडेगा के एसपी शम्स तबरेज का प्रमोशन भी बाधित हो सकता है. क्योंकि साल 2022 में इसी बैच के आईपीएस अधिकारियों का डीआईजी रैंक में प्रमोशन होना है.

दरअसल, जेवरात खपाने के मामले में तत्कालीन डीआईजी और सीआईडी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सिमडेगा एसपी पर विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा की गई थी. विभागीय कार्रवाई शुरू होने से शम्स तबरेज का प्रमोशन प्रभावित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details