रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. रूझानों के मुताबिक बीजेपी पीछे चल रही है, जबकि जएमएम, कांग्रेस और राजेडी का गठबंधन आगे चल रहा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास की प्रतिक्रिया कोई प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी: रघुवर दास
रूझानों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार जरूर बनेगी. वहीं रूझानों में पीछे चलने के सवाल पर कहा कि रूझान को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि पूरा परिणाम आने के बाद नतीजों की समीक्षा की जाएगी.
देखें अर्जुन मुंडा ने क्या कहा बीजेपी के साथ है जनता: अर्जुन मुंडा
वहीं शुरूआती रूझानों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बहुत सारे विधानसभा सीट है जहां बहुंत क्लोज कॉन्टेस्ट है. ऐसे में जनादेश क्या होता है, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. उनका कहना है कि जब तक फाइनल रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि इस बीच उन्होंने कहा है कि झारखंड की जनता बीजेपी के साथ है. वहीं गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ हमेशा खुल कर के चीजों को तय करता है पर उसकी एक व्यवस्था है. संगठन सारे चीजों को तय करेगी.
देखें बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा उम्मीद के अनुरूप नहीं आए नतीजे: बाबूलाल
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो उम्मीद की थी उस उम्मीद के अनुरुप परिणाम नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है, उसे हम स्वीकार करेंगे. लोकतंत्र में कुछ कहा नहीं जा सकता कि जनता कब कौन सी करवट लेगी. वहीं गठबंधन में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि फाइनल नतीजों के बाद ही कुछ कहेंगे.
देखें आरपीएन सिंह ने क्या कहा झारखंड की जनता पर था भरोसा: आरपीएन सिंह
मतदान के रूझानों को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता पर भरोसा था कि जनता हमें पूर्ण बहुमत देगी. उन्होंने कहा कि ट्रेंड तो अच्छे हैं. लेकिन जबतक पूरे रिजल्ट नहीं आ जाते तब तक टिप्पणी नहीं की जा सकती कि आगे क्या होगा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर बीजेपी के लोग बात ही नहीं करते, बीजेपी सिर्फ मुद्दों को भटकाने का काम करती है, ऐसे में ही उन्हें जनता का पूर्ण सहमत नहीं मिला.
देखें तेजस्वी यादव ने क्या कहा हेमंत सोरेन बनेंगे मुख्यमंत्री: तेजस्वी यादव
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रूझानों को देखते हुए कहा कि महागठबंधन को हर चरणों में बढ़त मिलेगी, यह अच्छे संकेत हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन क्लीन स्वीप करने जा रही है और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नए कानून का परिणाम है बीजेपी की हार: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के वरिष्ट नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा कि बीजेपी जिस तरह से नए-नए कानून लोगों पर थोप रही है, झारखंड चुनाव के नतीजे उसी के परिणाम हैं. बीजेपी के मुद्दों और वादों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो भी वादे किए सब फेल हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनता को न 15 लाख मिले, न जीएसटी सफल हुआ है, न नोटबंदी ही. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस विफलता के कारण ही युवा और किसान दोनों बीजेपी के खिलाफ हो गए.
देखें मोतीलाल वोरा ने क्या कहा बीजेपी का बड़बोलापन बना हार का कारण: मोतीलाल वोरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने बीजेपी को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी के बड़बोलापन उनकी हार का कारण बना है. उन्होंने कहा कि जो हालत हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए, वही दोहराया गया है. बीजेपी हमेशा कहती थी कि वो अकेले चुनाव लड़ेंगे, किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे ये उनका बहुत बड़बोलापन था और इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
देखें शाहनवाज ने क्या कहा झारखंड में किया है बहुत काम, जनता का मिलेगा साथ: शाहनवाज हुसैन
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमने स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा हमने झारखंड में बहुत काम किया है, जो अभी नतीजे आरहे हैं वो उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं लेकिन हमारा वोट 34 प्रतिशत से ज्यादा है. अभी कांटे की टक्कर चल रही है लेकिन उम्मीद है कि जो फाइनल टैली आयेगी तो बीजेपी और अच्छा परफॉर्म करेगी. वहीं स्थानीय नेताओं के नाराजगी पर कहा कि कई बार स्थानीय विधायकों की ऐसी मांग रह जाती है जो पूरी नहीं हो पाती है. लोगों ने जनादेश देते हुए सबसे ज्यादा वोट हमें दिया है लेकिन सीटें अभी कम दिख रही हैं. पूरी उम्मीद हैं कि फाइनल नतीजे बेहतर होंगे.
देखें गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा झारखंड की तरह सभी जगह मिलेगा जनता का साथ: गुलाम नबी आजाद
झारखंड चुनाव पर बोलते हुए गुलाम नबी आजाद ने सरकार को नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नए नागरिकता कानून को लाकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह के ट्रेंड अभी झारखंड से दिखाई दे रहे हैं उसके लिए झारखंड की जनता को बधाई देना चाहता हू. जिस तरह से महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों ने बीजेपी को सबक सिखाया झारखंड की जनता भी उसी रास्ते पे जा रही है. मुझे विश्वास है कि जो परिणाम निकलेंगे वह महागठबंधन के पक्ष में ही होगा.
सुबोधकांत सहाय ने क्या कहा बीजेपी के झूठ से जनता हो चुकी है त्रस्त: सुबोधकांत सहाय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पहले फेज के चुनाव को देखकर ही लगता था कि इस बार जनादेश महागठबंधन के पक्ष में आएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर स्तर पर विफल रही है, अपनी योजनाओं को धरातल में नहीं उतर पाई, इसका ही असर है कि बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सारी की सारी केंद्रीय कैबीनेट के झारखंड दौरे का भी असर नहीं हुआ क्योंकि बीजेपी के झूठ से जनता त्रस्त हो चुकी है.
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर है, हम बनाएंगे सरकार: केशव प्रसाद मौर्य
रूझानों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 5 साल सत्ता में रहने के बाद रूझानों को देखते हुए नहीं लगता कि बीजेपी ने झारखंड में खराब प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि महागठबंधन के 3 दल मिलकर उतनी सीटों पर बढ़त बनाते दिख रहे हैं, जितने पर बीजेपी ने अकेले बढ़त बनाए रखा है. ऐसे में पूरे परिणाम आने तक हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाने के कारगर सीटें लेकर आएंगे.
राजस्थान के सीएम ने क्या कहा बीजेपी नहीं करती है मुद्दे की बात: अशोक गहलोत
झारखंड विधानसभा चुनाव के रूझानों को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी केवल राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बात करती है, अर्थव्यवस्था देश की डूब चुकी है, बेरोजगारी चरम पर है लेकिन बीजेपी मुद्दों की बात नहीं करती, यही कारण है कि उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.
देखें मीम अफजल ने क्या कहा बीजेपी ने राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा चुनाव: मीम अफजल
झारखंड से आ रहे चुनाव परिणामों को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीम अफजल ने कहा कि झारखंड का चुनाव भी बीजेपी ने राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ने की कोशिश की थी, यही कारण है कि बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा जबकि महागठबंधन ने हमेशा स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा है.
देखें भूपेश बघल ने क्या कहा महागठबंधन को बधाई: भूपेश बघल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघल ने झारखंड के चुनाव परिणाम को देखते हुए महागठबंधन को बधाई देते हुए कहा कि महागठबंधन ने चुनाव में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके लिए महागठबंधन बधाई की पात्र है.