झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार गिराने की साजिश: चूहा-बिल्ली के खेल में उलझी है सरकार, साजिशकर्ता पर क्यों नहीं करती कारवाई- बीजेपी - झारखंड खबर

बीजेपी ने सरकार गिराने की साजिश के आरोप पर पलटवार किया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार चूहा-बिल्ली के में उलझी हुई है और जेएमएम से अपना घर नहीं संभल रहा है. ऐसे में जनता का ध्यना भटकाने के लिए इस तरह की बात करती है. अगर इसमें सच्चाई है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती.

BJP MLA Amar Bauri
BJP MLA Amar Bauri

By

Published : Oct 19, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 6:03 PM IST

रांची: झामुमो विधायक रामदास सोरेन की ओर से धुर्वा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद एक बार फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश की चर्चा सुर्खियों में है. एक बार फिर यह मामला प्रकाश में आने के बाद इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. सत्तारूढ़ दलों की ओर से सरकार गिराने के लिए बीजेपी पर साजिश रचने के लग रहे आरोप के बीच बीजेपी ने जमकर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें-फिर हेमंत सरकार गिराने की साजिश! रवि केजरीवाल पर आरोप, झामुमो विधायक ने कराई प्राथमिकी

जनता को बेबकूफ बना रही है हेमंत सरकार-अमर बाउरी

पूर्वमंत्री और बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने राज्य सरकार पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. अमर बाउरी ने इस मामले में बीजेपी की भूमिका से इनकार करते हुए कहा कि पिछली बार कांग्रेस के तीन विधायक का नाम आया था. इस बार जेएमएम के कोषाध्यक्ष रहे रवि केजरीवाल का नाम आया है. सरकार इन लोगों पर क्यों नहीं कार्रवाई करती है. जिन लोगों का नाम साजिश रचने में आया है उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जानी चाहिए. मगर ऐसा हो नहीं रहा है.

बीजेपी विधायक अमर बाउरी

अमर बाउरी ने राज्य में गिर रहे कानून व्यवस्था और विकास कार्य में फिसड्डी होने से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बातें किये जाने का आरोप लगाते हुए सरकार को आरे हाथों लिया है. अमर बाउरी ने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और इसे विकास कार्य से कोई मतलब नहीं है. ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए ना कि मनगढंत बात कर जनता का ध्यान भटकाने का काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए हेमंत, JMM और कांग्रेस विधायकों से छुड़वाते हैं सरकार गिराने का शिगूफाः रघुवर

अमर बाउरी ने कहा कि झामुमो से घर ही नहीं संभल रहा है. घर में ही सेना बन रहा है और संग्राम हो रहा है. जनता को बेबकूफ बनाकर सत्ता पा लिए हैं और वही काम अभी भी कर रहे हैं. चूहा बिल्ली के खेल में सरकार उलझी हुई है जो सिर्फ और सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का काम हो रहा है. सरकार के पास खुफिया एजेंसी है जांच कराकर कार्रवाई होनी चाहिए ना कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की साजिश.

कांग्रेस नेता शमशेर आलम

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

सरकार गिराने को लेकर चल रही साजिश के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ होने की संभावना जताते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा है कि सरकार को अस्थिर करने से बीजेपी को लाभ मिलेगा. जाहिर तौर पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से इस काम में बीजेपी लगी हुई है. शमशेर आलम ने कहा कि विधायक रामदास सोरेन से पहले कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने भी विधायक को प्रलोभन दिये जाने की शिकायत पुलिस को की थी जिसकी जांच चल रही है. विधायक धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्हें प्रलोभन मिलने के बाद इसे सार्वजनिक कर साजिशकर्ता के इरादों पर पानी फेर देते हैं. पूरे मामले की जांच चल रही है और सरकार किसी को भी नहीं छोड़ने वाली है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details