रांची: मानहानि केस में सूरत की निचली अदालत के फैसले के बाद लोकसभा की सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है. न्यायालय के फैसले से राहुल गांधी को बड़ी राहत के रुप में माना जा रहा है. न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को जमानत मिलने पर सियासत भी शुरू हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि राहुल गांधी पहले भी जमानत पर थे. फिर से एक नया जमानत उन्हें मिला है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि अदालत के हर फैसले का पार्टी सम्मान करती है.
राहुल गांधी की जमानत पर राजनीति, बीजेपी ने कहा- वो तो पहले से ही जमानत पर हैं, कांग्रेस बोली- अदालत के हर फैसले का करते हैं सम्मान - रांची न्यूज
मानहानि मामले में सूरत की कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. अब इस पर भी बयानबाजी शुरू हो गई है. एक ओर जहां बीजेपी कह रही है कि राहुल तो पहले से ही जमानत पर हैं, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की अवाज को दबाने की कोशिश की गई है, जिसका विरोध पार्टी करती रहेगी.
ये भी पढ़ें-Modi Surname Defamation case: सूरत कोर्ट से राहुल को मिली जमानत, मामले में 13 अप्रैल को अगली सुनवाई
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि निचली अदालत के जो निर्णय थे उसमें साफ शब्दों में पिछड़े समाज को अपमानित करने के मामले में राहुल गांधी को दोषी पाया गया था. उन्होंने पिछड़े समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया है और तो और जब जब वे विदेश गए एक बार नहीं बल्कि 7 बार वे विदेश गए और भारत मां को अपमानित करने का काम किया. राहुल गांधी ने संसद को अपमानित करने का काम किया. इतना ही नहीं लोकतंत्र को अपमानित करने का काम किया. यही वजह है कि जनता देश को अपमानित करने वाले ऐसे नेता को ठुकराने का काम करती रही है.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस अदालत के हर फैसले का सम्मान करती है, लेकिन जिस तरह पीएम मोदी के इशारे पर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की गई उसका विरोध कांग्रेस सदन से सड़क तक जारी रखेगी. राकेश सिन्हा ने कहा कि देश की करोडों रुपये की संपत्ति लूट कर विदेश भाग जाने वाले ललित मोदी, नीरव मोदी कभी भी पिछड़े के आइकॉन नहीं हो सकते हैं. आज जो लोग अपने फायदे और मित्र अडाणी को बचाने के लिए पिछड़े की हितैषी बन रहे हैं. उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि झारखंड में पिछड़ों का हक, उनका आरक्षण 27% से घटाकर 14% किसने किया?