लोहरदगा :झारखंड में नियुक्ति नियमावली (new employment policy in jharkhand) को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास के बयान पर सियासी घमासान मच गया है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने रघुवर दास के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है कि चाहे जहां भी जाएं, हाई कोर्ट जाएं या फिर कहीं और जाएं. कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें-झारखंड की नई नियोजन नीति और हिंदी को परीक्षा से बाहर करने पर विपक्ष का सवाल, JMM बोली-बोलने का हक नहीं
रघुवर के काम को देख चुकी है जनताः सांसद
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से नियुक्ति नियमावली पर दिए गए बयान पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि रघुवर दास हाई कोर्ट जाएं या कहीं और, कोई फर्क नहीं पड़ता है. रघुवर दास के काम को राज्य की जनता देख चुकी है. यही कारण है कि पिछले विधानसभा चुनाव में रघुवर दास और भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.