झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाजी हुसैन अंसारी का दावा, विधायकों में नहीं है कोई नाराजगी, मंत्री बनकर वह हैं खुश

हेमंत सरकार में मंत्री बने हाजी हुसैन अंसारी ने दावा किया है कि मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर किसी विधायक में कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे.

Haji Hussain Ansari on Hemant Cabinet
हाजी हुसैन अंसारी

By

Published : Jan 29, 2020, 10:54 PM IST

रांची: संताल परगना इलाके के देवघर जिले में पड़ने वाले मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और हेमंत सरकार के नवनियुक्त मंत्री हाजी हुसैन अंसारी मंत्री पद मिलने के बाद काफी खुश हैं. उन्होंने इस बात को पत्रकारों के समक्ष बुधवार को स्वीकारा. सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के बाद बुधवार की शाम उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक अपने अपने परफॉर्मेंस से खुश हैं और किसी तरह का कोई विवाद नहीं है.

हाजी हुसैन अंसारी
उन्होंने कहा कि अभी वह औपचारिक रूप से विभाग ज्वाइन नहीं करने जा रहे हैं. अभी उन्हें पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर दुमका और धनबाद में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह दुमका और धनबाद में 2 और 4 फरवरी को आयोजित झारखंड दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हैं।. वहां से लौटने के बाद वह औपचारिक रूप से मंत्री के रूप में काम करना शुरू करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें समाज कल्याण की जिम्मेदारी मिली है और वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. बता दें कि सोरेन कैबिनेट में अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में कांग्रेस के विधायक आलमगीर आलम मंत्री बने हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अंसारी को मंत्री बनाया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details