हाजी हुसैन अंसारी का दावा, विधायकों में नहीं है कोई नाराजगी, मंत्री बनकर वह हैं खुश - haji expresses happines after becoming minister
हेमंत सरकार में मंत्री बने हाजी हुसैन अंसारी ने दावा किया है कि मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर किसी विधायक में कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे.
हाजी हुसैन अंसारी
रांची: संताल परगना इलाके के देवघर जिले में पड़ने वाले मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और हेमंत सरकार के नवनियुक्त मंत्री हाजी हुसैन अंसारी मंत्री पद मिलने के बाद काफी खुश हैं. उन्होंने इस बात को पत्रकारों के समक्ष बुधवार को स्वीकारा. सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के बाद बुधवार की शाम उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक अपने अपने परफॉर्मेंस से खुश हैं और किसी तरह का कोई विवाद नहीं है.