रांची: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक जताते हुए कहा है कि नक्सली झारखंड में आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं. सरकार नक्सलियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेगी. जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी. सरकार शहीद जवानों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. डीजीपी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी है.
शहीद जवानों के प्रति सीएम रघुवर दास ने जताया शोक, कहा- नक्सली लड़ रहे हैं झारखंड में आखिरी लड़ाई - Raghubar Das on Naxalite encounter
रांची में नक्सली मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद हो गए हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, सरकार शहीद जवानों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.
मालूम हो कि आज रांची के दशम फॉल के समीप दो जवान शहीद हो गए हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नक्सली दस्ते का मूवमेंट रांची-खूंटी जिला सीमा क्षेत्र में डाकापीढ़ी जंगल और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने पर झारखंड जगुआर की एक टीम को ऑपरेशन के लिए वहां भेजा गया. शुक्रवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें झारखंड जगुआर का एक जवान शहीद हो गया और एक को गंभीर रूप से जख्मी हालत में मेडिका अस्पताल में लाया गया. इलाज के दौरान दूसरे जवान ने दम तोड़ दिया.