रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही झारखंड के सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है. महागठबंधन और एनडीए के नेता इस सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि जो पहले होता रहा है वहीं होगा. मुख्यमंत्री का बयान साफ संकेत दे रहा है कि दुमका और बेरमो में हुए उपचुनाव की तरह मधुपुर में भी यूपीए प्रत्याशी की जीत होगी.
यह भी पढ़ें:साहिबगंज का एक ऐसा गांव जहां बेटी की शादी करने से डरते हैं मां-बाप, जानिये क्यों