झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता के बेटे का अपहरण की सुपारी देने वाले रवि चड्डा ने किया सरेंडर, कुख्यात चंदन सोनार को दिया था सुपारी

सितंबर 2017 में बीजेपी नेता मदन सिंह के बेटे शिवम, उनके रिश्तेदार गौरव सिंह और अभिषेक को अगवा किया गया था. शिवम को अगवा करने के लिए रवि चड्डा ने कुख्यात चंदन सोनार को सुपारी दिया था. इस मामले में रवि चड्डा ने चोरी छीपे रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों की फाइल फोटो

By

Published : Sep 7, 2019, 1:40 AM IST

Updated : Sep 7, 2019, 7:28 AM IST

रांची:बिहार-झारखंड में अपहरण उद्योग चलाने वाले कुख्यात चंदन सोनार को अपहरण की सुपारी देने वाले रवि चड्डा ने चोरी छिपे रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया. रवि को सरेंडर के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने 12 अपराधियों को धर दबोचा था, जिसमें एक लड़की भी शामिल थी.

भाजपा नेता के बेटे सहित तीन का हुआ था अपहरण
भाजपा नेता मदन सिंह के बेटे शिवम सिंह समेत तीन के अपहरण के आरोप में रवि बीते दो सालों से फरार था. रवि चड्डा को अपराधी राकेश सिंह का भी काफी करीबी माना जाता है. रवि को अपहरण कांड में पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी.

इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुरः एसएसपी ने बच्चा चोर जैसी अफवाह से बचने के लिए जारी किया वीडियो

गौरतलब है कि सितंबर 2017 में मदन सिंह के बेटे शिवम, उनके रिश्तेदार गौरव सिंह और अभिषेक को अगवा किया गया था. रवि चड्डा ने शिवम के अपहरण के लिए चंदन सोनार और उसके गुर्गा राकेश सिंह को सुपारी दी थी, जिसके बाद 20 करोड़ की फिरौती के लिए शिवम समेत तीनों का अपहरण किया गया था. अपहरण की वारदात को अंजाम देने के लिए चंदन सोनार गिरोह ने एक लड़की का इस्तेमाल किया था. लड़की ने ही भाजपा नेता के बेटे को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसे अगवा करवा दिया था. हालांकि, तत्कालीन कोल्हान डीआईजी साकेत सिंह और रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी की टीम के द्वारा चाईबासा में छापेमारी कर सभी को सुरक्षित अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया गया था.

बैठक कर बनाई थी अपहरण की योजना
रांची पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, भाजपा नेता मदन सिंह के बेटे को अगवा करने के लिए रवि ने सुपारी दी, जिसके बाद चंदन सोनार का गुर्गा राकेश सिंह रांची आया. रांची में राकेश सिंह ने रवि चड्डा, सुजीत उपाध्याय समेत कुछ अन्य लोगों के साथ मीटिंग की. अपराधियों को यह लगा था कि शिवम पैसा निकालने के लिए सॉफ्ट टारगेट हो सकता है. अपराधियों को लगता था कि मदन सिंह की पत्नी नहीं है, बेटा कम उम्र का है, ऐसे में वह भावुक होकर जल्दी पैसे दे देंगे. चुटिया इलाके के स्थानीय लड़कों का इस्तेमाल सिम कार्ड जुगाड़ने और रेकी के लिए किया गया था.

इसे भी पढ़ें:-बंधु तिर्की की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

कांग्रेस नेता समेत छह को हो चुकी है उम्रकैद
सिविल कोर्ट के जज एसएस प्रसाद की अदालत छह अपहरणकर्ताओं को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुना चुकी है. उम्रकैद की सजा पाने वालों में चाईबासा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके अशोक सुंडी, सुजीत कुमार उपाध्याय उर्फ बिट्टू पांडेय, ब्रजेश कुमार उर्फ छोटू, गोविंद सिंह उर्फ रजनीश चौधरी, रणविजय सिंह, और वीरेंद्र कोड़ा का नाम शामिल है.

Last Updated : Sep 7, 2019, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details