रांचीः रविवार की सुबह रांची के रातू थाना परिसर के पास आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई. इस अगलगी में थाना के द्वारा जब्त किए गए कई वाहन जलकर स्वाहा हो गए. सबसे हैरत की बात तो यह है कि सूचना के बावजूद दमकल के वाहन मौके पर सही टाइम पर नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को बालू फेंक फेंक कर आग बुझाना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: रांची के फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
क्या है पूरा मामलाःराजधानी में अगलगी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 10 दिनों के भीतर आधा दर्जन स्थानों पर अगलगी की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है, अब ताजा मामला रांची के रातू थाना का है. रविवार की सुबह रातू थाना कैंपस के ठीक पास में रखे गए जब्त वाहनों में आग लग गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग एक वाहन से लेकर दूसरे वाहन तक फैल गया. इस अगलगी में आधा दर्जन से ज्यादा जब चार पहिया वाहन जलकर स्वाहा हो गए हैं. आग कैसे लगी इन वजहों की पड़ताल की जा रही है.
बालू-पानी लेकर दौड़ते नजर आए पुलिस कर्मीः दरअसल थाना के बाउंड्री वॉल के पास ही कई जब्त वाहन रखे गए थे. रविवार की सुबह अचानक एक वाहन में आग लग गई. इससे पहले पुलिसकर्मी कुछ समझते दूसरे वाहनों से भी आग की लपटें उठने लगी. आग को देख पुलिसकर्मियों ने अग्निशमन विभाग की टीम को भी सूचना दी लेकिन समय पर अग्निशमन विभाग का कोई भी दमकल नहीं पहुंचा. आग को तेजी से फैलता देख पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला और बालू फेंक कर और बाल्टी से पानी डाल आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. इसमें पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग सफल भी रहे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी वाहनों में लगी आग को बुझा दिया गया, लेकिन दमकल नहीं पहुंचा. बालू से आग पर काबू पाने की कोशिश जब्त वाहन हैं बड़ी समस्याःआपको याद होगा कि पिछले साल जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा के एक थाने में गए थे, तो उन्होंने वहां के एसपी से कहा था कि आपका थाना है या कबाड़खाना, सीएम के उस बयान के बाद कुछ दिनों तक पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलों के एसपी तक से यह प्रयास शुरू किया गया कि थानों में जब्त किए गए वाहनों को नीलाम किया जाए और उन्हें थानों से हटाया जाए. लेकिन अब यह रफ्तार सुस्त पड़ गई है और थानों में जब्त वाहनों का ढेर लगा हुआ है. पिछले साल में रांची के लालपुर थाने में आग लगी थी जिसमें दर्जनों जब्त बाइक जलकर राख हो गए थे.