झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच बांटा गया राशन, हर परिवार को मिला 10 किलो का पैकेट - बुढ़मू प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में राशन का वितरण

लॉकडाउन में कोई भूखा ना सोए इसके मद्देनजर सरकार ने गरीब और जरूरतमंदों के लिए कई योजनाएं चला रही है, इन्हीं योजनाओं के तहत बुढ़मू प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में राशन बाटा गया.

Ration distributed among poor people during lockdown in ranchi
जरूरतमंदों के बीच बांटा गया राशन

By

Published : Apr 5, 2020, 10:01 AM IST

रांची: लॉकडाउन में कोई भूखा ना सोए इसके मद्देनजर सरकार ने गरीब और जरूरत मंदों के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं के तहत बुढमू प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में राशन बाटा गया. राशन के प्रति लाभुक परिवार को 10 किलो का पैकेट का वितरण किया गया. वितरण जिला उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी ने सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करते हुए वितरण किया.

देखें पूरी खबर

जन वितरण प्रणाली दुकान, महिला जागृति विकास समिति खखरा, स्वशक्ति मा सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह खरकुटोला, नवा विहान महिला मंडल सोबा, कुल 32 प्रतिक्षा सूची के कार्ड से वंचित गरीब जरूरतमंद लाभुको के बीच वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गये.

ये भी देखें-रांची से गिरिडीह पैदल ही निकला था युवक, रास्ते में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर खखरा मुखिया रेणु तिर्की, उप-मुखिया हेसलपिरी मुकेश महतो तीनों महिला समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्यों सहित लाभुक रेखा देवी, डुभन देवी, सबीना खातून, संतु महतो, बबिता देवी, गीता देवी, ललीता देवी, हमीदा खातून, देवेंद्र महतो, मुकेश महतो, दुखन मछली, सीतामणी महतो, मुलसन आरा, काजो देवी, साहबान खातून, जगत देवी सहित सभी लाभुक उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details