रांचीःपरमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट की जयंती के अवसर पर शहीदों के सम्मान की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति ने अलबर्ट एक्का चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वाधान में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने सरकार से झारखंड के सभी वीर शहीद सपूतों की प्रतिमा की साफ-सफाई और सम्मान की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय युवा शक्ति सरकार से मांग कर रही है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
राष्ट्रीय युवा शक्ति ने किया धरना प्रदर्शन, कहा- सरकार शहीदों की प्रतिमा के रखरखाव के लिए करे व्यवस्था - रांची में राष्ट्रीय युवा शक्ति ने एक दिवसीय धरना
परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की जयंती पर रांची में राष्ट्रीय युवा शक्ति ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को शहीदों की प्रतिमा के रखरखाव की उचित व्यवस्था करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-प्रशांत प्रभा की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादियों को लगा तगड़ा झटका, पुलिस को मिले संगठन के अहम राज
प्रतिमा के चारों तरफ गंदगी का अंबार
राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि रांची के हृदय स्थल में अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के चारों तरफ गंदगी का अंबार है, कई चौक चौराहों पर वीर शहीदों की प्रतिमा लगाई गई है, लेकिन साफ-सफाई के अभाव के कारण प्रतिमा का अनादर होता रहा है, फुहारे लगाए गए हैं, लेकिन फुहारा भी काम नहीं करता है, यहां तक कि कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों के लोग प्रतिमा के चारों तरफ अपने बैनर पोस्टर लगा कर चले जाते हैं, इन सभी चीजों का राष्ट्रीय शक्ति विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि शहर में शहीदों की प्रतिमा की साफ-सफाई और रखरखाव की उचित व्यवस्था करे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं देगी तो राष्ट्रीय युवा शक्ति आंदोलन भी करने को तैयार है.