रांची: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि किए जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम का आह्वान किया गया है. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल यानी 17 फरवरी को रांची यूनिवर्सिटी से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में 30 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
सरकार को नहीं जनता से मतलब
प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. उसे गरीब जनता से कोई लेना देना नहीं है. यह सिर्फ पूंजीपतियों से जेब भरने का काम कर रहा है. यही कारण है कि लगातार पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में वृद्धि कर रही है. इसको लेकर कल विरोध दर्ज किया जाएगा, जिसके बाद आगे की और भी रणनीति तैयार की जाएगी.