रांचीः आज राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस है. आज ही के दिन पार्टी का गठन हुआ था. आरजेडी नेता और कार्यकर्ता स्थापना दिवस को लेकर काफी उत्साहित हैं. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी धूमधाम से आरजेडी कार्यकर्ता स्थापना दिवस का जश्न मना रहे हैं. रांची में स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी है.
बता दें कि आज ही के दिन 1997 में लालू यादव ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल बनाया था. अपने स्थापना से लेकर साल 2005 तक आरजेडी लगातार बिहार की सत्ता में रहा. झारखंड बनने के बाद यहां भी पार्टी का वर्चस्व था, हालांकि पार्टी का प्रभाव धीरे-धीरे यहां कम होता गया. अभी झारखंड में आरजेडी का केवल एक विधायक है, जो हैं मंत्री सत्यानंद भोक्ता. झारखंड में पार्टी अपनी खोयी हुई प्रतिष्ठा पाने के लिए लगातार कोशिस कर रही है.
वहीं बता दें कि बिहार में आरजेडी 2005 से 2015 तक विपक्ष में रहा. हालांकि 2015 में पार्टी बिहार की सत्ता में वापस आई लेकिन लगभग दो साल बाद 2017 में फिर सत्ता से बाहर हो गई. पिछले एक साल से आरजेडी बिहार की सत्ता में है. राष्ट्रीय जनता दल झारखंड और बिहार दोनों जगहों पर सत्ता में है.
आरजेडी भले ही बिहार और झारखंड की सत्ता पर काबिज है, लेकिन उसके पास एक भी लोकसभा सांसद नहीं है. बिहार में तो आरजेडी फिर भी मजबूत स्थिति में है. उसके पास 79 विधायक हैं, लेकिन झारखंड में केवल एक विधायक है. वहीं पार्टी के 6 राज्यसभा सांसद हैं.