रांची: राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में झंडातोलन किया गया और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई वृद्धि को लेकर साइकिल, बैलगाड़ी और टमटम के जरिए विरोध प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन प्रशासन ने पार्टी कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया और पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत पार्टी के पदाधिकारी ने लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.
राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कार्यालय से साइकिल जुलूस निकालने का परमिशन लिया गया था, लेकिन प्रशासन ने इसे रोक दिया. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'केंद्र सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है. स्थापना दिवस में गरीबों को खाना खिलाने का काम किया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल गरीब दलित शोषित और अल्पसंख्यकों की पार्टी है. लालू प्रसाद यादव गरीबों की आवाज हैं.'