रांची:एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा से 11 अगस्त को पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया. आरोप है कि युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश की. शुक्रवार को अरगोड़ा थाने की पुलिस और सीडब्ल्यूसी के पास मामला पहुंचा.
देर रात आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म का आरोपी पीड़िता के पड़ोस में ही रहने वाला कुलदीप भगत है. आरोपी ने वारदात को तब अंजाम दिया, जब नाबालिग घर मे अकेली थी. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने किसी को घटना की जानकारी देने पर उसे पूरे परिवार के साथ जान से मारने की भी धमकी दी. घटना के बाद से 13 साल की नाबालिग सहमी रही. वारदात के तीसरे दिन जब उसकी तकलीफ बढ़ गई तब 13 अगस्त को उसने माता-पिता को घटना की जानकारी दी. माता-पिता को जानकारी मिलने के बाद भी लोक लाज के डर और आरोपी की धमकी के कारण वे चुप रहे, लेकिन परेशानी बढ़ने पर हिम्मत कर पीड़िता के परिजन सामने आए और शिकायत दर्ज कराई. मामला संज्ञान में आने के बाद अरगोड़ा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इधर देर रात पुलिस ने आरोपी कुलदीप भगत को गिरफ्तार कर लिया.
रांची: कक्षा छह की छात्रा से दुष्कर्म, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी - रांची में बच्ची के साथ दुष्कर्म
रांची में कक्षा छह की एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने घटना के विषय में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.11 अगस्त की वारदात में पुलिस ने अब शिकायत दर्ज की है.
रांची में कक्षा छह की छात्रा से दुष्कर्म
इसे भी पढ़ें-रांचीः अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत हटाए गए 16 साइन बोर्ड और 25 होर्डिंग, वसूला गया जुर्माना
घर में अकेला पाकर की वारदात
पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि वह 11 अगस्त को अपने भाई के साथ ट्यूशन गई थी. ट्यूशन से करीब दोपहर के एक बजे घर लौटी तो भाई खेलने चला गया. उसी दौरान कुलदीप उसके घर में घुस गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.
Last Updated : Sep 5, 2020, 10:24 AM IST