दक्षिण कन्नड़:कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में युवती से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को मैंगलोर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती झारखंड की रहने वाली है और दक्षिण कन्नड़ में एक बैंक में कार्यरत है. युवती की शिकायत पर मैंगलोर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है.
झारखंड की युवती के साथ कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में युवती से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को मैंगलोर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती झारखंड की रहने वाली है और दक्षिण कन्नड़ में एक बैंक में कार्यरत है.
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हुए डिस्चार्ज, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 6 फरवरी को युवती की दोस्त ने एक पार्टी का आयोजन किया था. युवती पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंची थी. पार्टी में कई और लोग मौजूद थे. युवती का आरोप है कि वहां एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुथरु पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को खिलाफ केस दर्ज किया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.