रांची:पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने पर अब पीड़िता ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है.पीड़िता ने बयान दिया है कि शादी का झांसा देकर प्रेमी ने उसके साथ यौन शोषण तो किया ही साथ ही डेढ़ लाख रुपए की ठगी को भी अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक पीड़िता का प्रेमी पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. इस दौरान पीड़िता से आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए की ठगी भी की. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी शादी करने से मुकर गया और दूसरी लड़की से शादी कर ली. पीड़ित लड़की ने रांची के लोअर बाजार थाना और महिला थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब पीड़ित न्याय की आस लेकर न्यायालय की शरण में पहुंची है. उसकी मांग है कि प्रेमी या तो उसे अपने साथ रखे, नहीं तो जेल की चारदीवारी में बंद रहे.