रांचीःझारखंड के राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर दूषित हवा बह रही है. मामला भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सबसे खास कहे जाने वाले सुनील तिवारी से जुड़ा है. खूंटी की रहने वाली एक युवती ने सुनील तिवारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में डोरंडा रेप केस की सुनवाई, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोर्ट ने सरकार पर की टिप्पणी
पीड़िता ने कहा- मार्च 2020 में हुई थी घटना
एक पत्रकार के तौर पर अपना करिअर शुरू करने वाले सुनील तिवारी पिछले 25 साल से ज्यादा समय से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नजदीकी हैं. सुनील तिवारी उनके राजनीतिक सलाहकार भी हैं. सुनील तिवारी पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. एक साल पूर्व युवती उनके घर पर काम करती थी. प्राथमिकी में पीड़िता ने उन पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और विरोध करने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज करा लिया है.
क्या है एफआईआर में
ईटीवी भारत के पास सुनील तिवारी पर दर्ज कराई गई एफआईआर की पूरी कॉपी है. इसमें युवती के बताया है कि वह घरेलू कामकाज करने के साथ कॉलेज जा कर पढ़ाई भी करती थी. उसने बताया कि वह सुनील तिवारी के एजी कॉलोनी स्थित मकान नंबर 81 में खाना बनाती थी. पीड़िता का आरोप है कि सुनील तिवारी का व्यवहार उसके साथ कभी अच्छा नहीं रहा, वह उसे गंदी नजर से देखा करते थे.
प्राथमिकी में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि मार्च 2020 में रात के करीब 10 बजे सुनील तिवारी शराब के नशे में घर पहुंचे और नशे के हालत में उसके साथ छेड़खानी करने लगे. इसके बाद उसने किसी तरह उनके चंगुल से छूटने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट की. वह सुनील तिवारी के चंगुल से छूट कर किसी तरह छत पर पहुंची तो नशे की हालत में वे वहां भी पहुंच गए. इसके बाद वह भाग नहीं सकी और एक कमरे में बंद कर सुनील तिवारी ने उससे दुष्कर्म किया.
प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि दुष्कर्म के दूसरे दिन सुनील तिवारी ने उसे फोन कर उससे माफी मांगी और कहा कि जो कुछ भी हुआ वह नशे की हालत में हुआ. मुझे माफ कर दो, जब पीड़िता उसके सामने गई तो वह उसका पैर पकड़ माफी मांगने लगे और कहा कि तुम यह बात किसी को मत बताना. इसके एवज में तुम्हें जितने पैसे चाहिए वह मैं तुम्हें दूंगा. लेकिन घर पहुंचने पर उसकी नीयत नहीं बदली वह फिर उसके साथ गलत हरकत करने लगा, जिसके बाद वह मौका देख कर सुनील के घर से फरार हो गई.