दुष्कर्म के आरोपी की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप - ranchi news
रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार(Birsa Munda Central Jail of Ranchi) में बंद एक दुष्कर्म के आरोपी की मौत हो गई. उसकी मौत इलाज के दौरान रिम्स में हुई है. डॉक्टरों ने मौत का कारण किडनी फेल होना बताया है.
रांचीः राजधानी के नरकोपी थाना क्षेत्र में पिछले महीने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार सहरुदीन अंसारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई(rape accused died in ranchi). सहरुदीन को जेल से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि समय से सहरूदीन को इलाज के लिए नहीं ले जाया गया.
रिम्स से लाया गया था इलाज के लिएःमिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सहरुदीन अंसारी को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार(Birsa Munda Central Jail of Ranchi) भेज दिया गया था. शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया था. जहां देर रात उसकी मौत हो गई. सहरुदीन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया था, उस दौरान उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. दुषकर्म के आरोप में जब वह गिरफ्तार हुआ था उस दौरान ग्रामीणों ने उसे पीटा था और फिर पुलिस ने भी पिटाई की थी. परिजनों का यह भी आरोप है कि जेल जाने के बाद जब वे लोग शहरुदीन से मिलने गए थे तब भी उसकी तबीयत खराब थी.