झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की अध्यक्ष बनीं रंजीता हेम्ब्रम, राहुल कुमार सचिव बनें सचिव - Jharkhand news

झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के संगठन झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (Jharkhand Administrative Services Association) का नेतृत्व पहली बार किसी महिला अधिकारी को मिला है. रंजीता हेंब्रम झाप्रसे संघ की नई अध्यक्ष चुनी गईं हैं.

Ranjita Hembram became president of Jharkhand Administrative Services Association
Ranjita Hembram became president of Jharkhand Administrative Services Association

By

Published : Dec 4, 2022, 10:09 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (Jharkhand Administrative Services Association) की आम सभा सह निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. आम सभा में सर्वसम्मति से 41 वें बीपीएससी 1998 बैच की अधिकारी रंजीता हेंब्रम को संघ का अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. वहीं, राहुल कुमार महासचिव के रूप में निर्वाचित हुए.

ये भी पढ़ें:प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत नहीं हो तो राज्य का आगे बढ़ाना मुश्किल, सुधार के लिए देवाशीष गुप्ता की रिपोर्ट का अध्ययन: CM


नव मनोनीत झासा अध्यक्ष रंजीता हेंब्रम वर्तमान में झारखंड राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित हैं. यह अपनी बैच की महिला संवर्ग की टॉपर रहीं हैं. इन्होंने 41वें BPSC में सातवां रैंक हासिल किया था. अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि वे संघ को सशक्त बनाएंगी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को दूसरे राज्यों के समकक्ष सुविधा और सम्मान दिलाने का प्रयास करेंगी.


नई कार्यकारिणी को पदभार सौंपने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष राम कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ का बागडोर एक अनुभवी और योग्य हाथों में गया है. ऐसे में अगले दो वर्ष संघ का सफलता भरा और झासा के सदस्यों की आकांक्षाओ के अनुरूप होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details