झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रणजी ट्रॉफीः झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच पहले दिन का खेल समाप्त, मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर बनाए 170 रन

रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हो गया है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान झारखंड ने चार विकेट खोकर 170 रन बनाए.

रणजी ट्रॉफीः झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच पहले दिन का खेल समाप्त, मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर बनाए 170 रन
जेएससीए में चलता मैच

By

Published : Jan 3, 2020, 7:44 PM IST

रांचीः राजधानी के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी का मुकाबला झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच शुरू हुआ. पहले दिन के खेल के समापन तक झारखंड की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- राजस्थान के सीएम बोले- स्वास्थ्य मंत्री के लिए अस्पताल जाना जरूरी नहीं था, बयान पर मचा हंगामा

गौरतलब है कि एक तरफ जहां झारखंड की टीम काफी मजबूत फॉर्म में है. वहीं जम्मू-कश्मीर की टीम भी एक मजबूत टीम मानी जाती है. जम्मू-कश्मीर के बैटिंग परफॉर्मेंस काफी बेहतर है और बॉलर्स भी बेहतरीन लय में है. जेएससीए में आयोजित रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. झारखंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 50 ओवर में 170 रन बनाया है, जिसमें सौरभ तिवारी 30, विराट सिंह 9, कुमार देवव्रत 35, नाजिम सिद्दीकी 33, उत्कर्ष सिंह 28, इशांक जग्गी 5 रन बनाएं हैं. कप्तान सौरभ तिवारी और विराट सिंह अभी पिच पर बने हुए हैं. दूसरे दिन का खेल शनिवार को सुबह 9:30 से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details