झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के विनोद कुमार पहुंचे केबीसी की हॉट सीट तक, कहा- महानायक से मिलना सपने जैसा

टेलीवीजन के बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में रांची के कडरू निवासी विनोद कुमार ने हिस्सा लिया. वो रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी हैं और डिफेंस एकेडमी चलाते हैं. इससे पहले भी डोरंडा की रहने वाली महिला नाजिया नसीम ने इसी शो से एक करोड़ रुपए जीती थी.

Ranchi's Vinod Kumar participated in tv show Kaun Banega Crorepati
विनोद कुमार

By

Published : Jan 5, 2021, 9:42 AM IST

रांची: राजधानी के कडरू इलाके के रहने वाले रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी विनोद कुमार ने टेलीवीजन के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लिया. इससे पहले भी रांची के डोरंडा की रहने वाली महिला नाजिया नसीम एक करोड़ रुपए जीतकर रांची लौटी है. लेकिन विनोद कुमार को तीन लाख 20 हजार के साथ ही लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, 21 कोल्डचेन पॉइंट में चलेगा वैक्सीन देने का काम

महानायक से मिलना सपने जैसा
वायु सेना से रिटायर्ड अधिकारी विनोद कुमार एक डिफेंस एकेडमी चलाते हैं. कौन बनेगा करोड़पति में जाना और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात करना ये उनका सपना था. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केबीसी की राशि जितनी भी जीते वो वह मायने रखता. लेकिन सदी के महानायक के सामने बैठना और उनसे मुलाकात करना मेरे लिए खास बात है. सोमवार को ऑन एयर किए गए केबीसी के इस एपिसोड में विनोद 12 लाख 50 हजार तक के प्रश्न तक हॉट सीट पर जमे थे. लेकिन किसी प्रश्न का जवाब गलत देने के कारण वह सीधे तीन लाख 20 हजार के सवाल पर आ गए और इसी रकम से उन्हें संतोष करना पड़ा. उन्होंने कहा कि केबीसी में जीते हुए पैसे से एकेडमी का विस्तार करेंगे.

युवाओं को सेना में जाने में करेंगे मदद

उन्होंने बताया कि जरूरतमंद युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन करेंगे. रांची में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. ऐसे ही प्रतिभाओं को निखारने का काम वह लगातार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details