झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोदी2 कार्यकाल के 100 दिन पूरे, जानिए रांची के लोगों की राय - public opinion on 100 days of Modi government's second term

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों को अनुभव कैसा रहा ईटीवी भारत ने रांची की जनता से इस मुद्दे पर उनकी राय जानने की कोशिश की. मोदी सरकार के कार्यकाल के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही.

रांची की जनता

By

Published : Sep 9, 2019, 3:17 PM IST

रांची:मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का 100 दिन पूरा कर लिया है. जिसमें कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक बिल पास कराने, संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू करने समेत किसानों के लिए सम्मान योजना शुरू करने जैसे कई काम सरकार ने किए हैं. हालांकि आम जनता की माने तो उन्हें इससे कोई खास लाभ नहीं मिल रहा है.

देखें जनता की राय


ईटीवी भारत ने जानी जनता की राय
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर इन 100 दिनों में राजधानी रांची की आम जनता ने क्या बदलाव महसूस किया, इसे जानने की ईटीवी भारत ने कोशिश की. ईटीवी भारत से बातचीत में आम जनता ने बताया कि जैसे दावे और वादे किए गए थे, उसके अनुरूप मोदी सरकार काम नहीं कर रही है. हालांकि लोगों की उम्मीद अभी भी कायम है.

यह भी पढ़ें-रांची: शास्त्री मार्केट में लगी आग, फायर ब्रिगेड के मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला


क्या कह रहे हैं लोग
राजधानी रांची के लोगों का मानना है कि जो वादे मोदी सरकार ने किए थे, वह पूरे नहीं किए गए हैं. देश की आर्थिक स्थिति खराब है और सरकार कुछ नहीं कर रही. वहीं युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. मोदी सरकार ने व्यवसाय को पूरी तरह ठप कर दिया है. ऑटो सेक्टर में मंदी छाई है. लाखों युवाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है. आम जनता का यह भी कहना है कि पहले मोदी सरकार ने कहा था कि 5 वर्ष में विकास के कार्य आगे नहीं बढ़ेंगे. इसलिए एक और मौका दिया जाना चाहिए. ऐसे में मोदी सरकार को दोबारा मौका दिया गया. लेकिन इसका कोई खास परिवर्तन नहीं दिख रहा है. हालांकि कुछ लोगों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में मोदी सरकार आम लोगों के लिए कोई बेहतर कदम उठा सकती है. वहीं उनका यह भी कहना है कि मोदी सरकार के आने से देश का वैश्विक स्तर पर सम्मान बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details