झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची की बेटी पूजा का कमाल, सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता

राजधानी रांची के बुंडू क्षेत्र की पूजा कुमारी ने जिले का नाम रौशन किया है. पूजा ने लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा 2018 की परीक्षा पास कर ली है.

रांची की बेटी UPSC की परीक्षा में पास

By

Published : Oct 13, 2019, 7:34 AM IST

रांची: बुंडू के धुर्वा मोड़ निवासी मदन कुमार महतो की बेटी पूजा कुमारी ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में सफलता हासिल की है. लोक सेवा आयोग ने पूजा को एक मेल भजा है, जिसमें परीक्षा में पास होने के लिए जानकारी दी है. सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने पर पूजा और उसके परिवार वाले काफी खुश हैं.

पूजा के पिता बुंडू के बुढ़वाडी गांव स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक है. वहीं, मां स्थानीय रमेश सिंह मुंडा महिला महाविद्यालय में पढ़ाती है. पूजा ने बुंडू स्थित भास्कर सरस्वती उच्च विद्यालय से मैट्रिक, रांची वोमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. पूजा की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें-खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने अपने घर पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित, कहा- झारखंड के लिए गौरव की बात


बता दें कि, सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट 5 अप्रैल 2019 को प्रकाशित किया जा चुका था. जिसमें कुल 812 वैकेंसी के एवज में 759 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. शेष 53 वैकेंसी के लिए अब नई लिस्ट जारी की गई है. जिसमें पूजा कुमारी को 53 उम्मीदवारों में 51वां स्थान प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details