झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कोरोना आपदा में यूथ कांग्रेस की मानवीय पहल, जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रहे

कोरोना महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरों को हो रही है. रांची के दुर्गम भागों में यूथ कांग्रेस जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रही है.

यूथ कांग्रेस
यूथ कांग्रेस

By

Published : Apr 27, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 4:36 PM IST

रांची: लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. लोगों को रोजगार चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित रोज कमाकर खाने वाले लोग हो रहे हैं, जिसके कारण उन्हें खाने-पीने की काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ रही हैं.

यूथ कांग्रेस की मानवीय पहल.

इन दिक्कतों को देखते हुए छात्र युवा शक्ति यूथ कांग्रेस के तत्वाधान में राजधानी रांची के कांके प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों पिछले कई दिनों से भोजन कराने का काम किया जा रहा है.

कोरोना फाइटर्स पिछले 31 दिनों से लोगों के बीच खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी बीच ईटीवी की खबर प्रकाशित होने के बाद से लगातार पिछले 6-7 दिनों से राडहा पंचायत के विभिन्न टोलों मोहल्ले एवं गांव में भोजन कराने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः घूस लेते पकड़े गए अधिकारी के मामले ने तूल पकड़ा, बेटे ने लगाया पिता को फंसाने का आरोप

जहां पर किसी भी सामाजिक संगठन द्वारा इन लोगों तक भोजन नहीं पहुंचाया गया. यूथ कांग्रेस कहना है कि इस लॉकडाउन में कोई भी भूखा न रहे. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार रोशन ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की खबर के प्रकाशित होने के बाद हम लोगों को पता चला और जिसके बाद से लगातार ईटीवी भारत की टीम के साथ विभिन्न सुदूरवर्ती इलाकों में भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. आगे भी इस तरह का कार्य लगातार जारी रहेगा. कई इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर लोगों को सूखा राशन भी दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 27, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details