रांची:राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार राज्य के घर-घर तक योग पहुंचाने की तैयारी आयुष विभाग कर रहा है. वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण करने की योजना पर काम किया जा रहा है. जिसके माध्यम से गांव तक के लोग एक साथ देख कर योग कर सकेंगे. इसके लिए रांची स्थित राज्य योग केंद्र में अत्याधुनिक स्टूडियो का निर्माण कार्य किया जा रहा है. 15 से 20 दिन में इसे पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में योगाभ्यास, राज्यपाल ने कहा, योग भगाता है रोग
गंभीर बीमारियों में फायदेमंद: राज्य योग केंद्र में मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी ने बताया कि आज जब साइको सोमेटिक (मानसिक कष्ट का शारीरिक समस्या में तब्दील हो जाना) की बीमारियां बढ़ रही है. डॉ अर्चना ने बताया योग को दिनचर्या में शामिल करने से गंभीर बीमारियों में फायदा मिलता है, साथ ही स्वस्थ व्यक्ति अगर प्रतिदिन योग करे तो कभी बीमार कम पड़ेगा. आयुष चिकित्सक तथा औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष डॉ मुकुल दीक्षित ने कहा कि हर दिन स्टेट योग सेंटर से योग अभ्यास का लाइव टेलीकास्ट का फायदा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिलेगा. योग एक्सपर्ट द्वारा हर दिन सुबह कराए जाने वाले योग का सीधा प्रसारण देखकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आने वाले लोग भी सीएचओ के साथ मिलकर योग कर सकेंगे.
जानकारी देते आयुष निदेशालय के प्रभारी निदेशक डॉ. फजलुस समी अगले महीने हो जाएगी शुरू:झारखंड आयुष निदेशालय के प्रभारी निदेशक डॉ. फजलुस समी ने कहा कि आयुष निदेशालय के इस प्रयास से योग गांव गांव और जन-जन तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि स्टूडियो का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. कुछ संसाधन की कमी है, जिसे जल्द पूरी कर लिया जाएगा. कहा कि अगले 15-20 दिनों में राज्य योग केंद्र के योग स्टूडियों से हर दिन सुबह योगाभ्यास का सीधा प्रसारण शुरू हो जाएगा.