रांची: जिले में कोरोना को रोकथाम को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. कोविड-19 अनुरूप व्यवहार कैंपेन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे 'रांची विद मास्क' अभियान के क्रम में 22 अक्टूबर को एक घंटा 'सेल्फी आवर' नामक अनूठी जागरुकता पहल प्रस्तावित है. इस विशेष पहल का मकसद मास्क के प्रति जागरुकता को व्यापक रूप देना है, जिसे लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट में बैठक भी की गई है.
पढ़ेंःटॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
जिलावासियों से अपील
जिला प्रशासन ने रांचीवासियों से बुधवार को अपील की है कि 22 अक्टूबर को 11 से 12 बजे के बीच 'एक घंटा 1 लाख सेल्फी' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान #RanchiWithMask के साथ अपनी मास्क वाली सेल्फी ट्वीट करें और अपने आस पास के लोगों को भी इसके बारे में बताएं. अगर इस एक घंटे के दौरान रांची से 1000 ट्वीट कर दिए गए, तो यह देशभर में ट्रेंड कर सकता है. अपनी सेल्फी अपलोड करते वक्त #RanchiWithMask को कॉपी पेस्ट जरूर करें. साथ ही जिला प्रशासन ने एक व्हाट्सएप नंबर 86515 14821 भी जारी किया है, जिसमें फोटो भेजी जा सकती है. यह अपनी तरह का देशभर में इकलौता कार्यक्रम होगा. यह रांची शहर के लिए गौरवांवित करने वाला पल भी होगा.
उपायुक्त की पहल
जिले के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर मास्क की जागरूकता को लेकर पहले से ही 'रांची विद मास्क' अभियान चलाया जा रहा है और लगातार लोग उस हेैशशटैग के साथ अपनी मास्क वाली सेल्फीज सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं. इस मुहिम को और भी अधिक व्यापकता प्रदान करने के लिए गुरुवार को एक घंटा विशेष रूप से चुना गया है. ताकि उस 1 घंटे में जिले भर के अधिक से अधिक लोग अपनी मास्क वाली सेल्फी लें और सोशल मीडिया पर वे सेल्फी को #RanchiWithMaskहेशटैग के साथ पोस्ट भी करें.