झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्वस्तरीय शहरों में शुमार होगा रांची, स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम ने तैयार किया एक्शन प्लान - Ranchi will become a world class city

राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कार्य योजना ने गति पकड़ ली है. रांची स्मार्ट सिटी के एडवाइजरी फोरम ने योजनाबद्ध तरीके से शहर के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. आने वाले दिनों में रांची विश्वस्तरीय शहर बनेगा.

रांची स्मार्ट सिटी

By

Published : Sep 12, 2020, 9:44 PM IST

रांचीः रांची स्मार्ट सिटी के सिटी लेबल एडवाइजरी फोरम की वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर बैठक शनिवार को आयोजित की गई. जिसमें स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीईओ अमित कुमार ने आश्वस्त किया है कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप ही रांची स्मार्ट सिटी का विकास किया जाएगा.

वहीं बैठक में शहर में कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के तहत अधिष्ठापित हो रहे विभिन्न मॉड्यूल्स ट्रैफिक सिग्नल्स, वैरिएबल साइन बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इमर्जेंसी कॉल बॉक्स, एटीसीएस, सर्विलांस पर विस्तृत जानकारी और चर्चा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए दी गई. दरअसल शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में यह कहा था कि स्मार्ट सिटी का विकास जन आकांक्षाओं के अनुरूप होना चाहिए.

ऐसे में बैठक में रांची के सासंद संजय सेठ ने स्मार्ट सिटी के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की और कई सुझाव भी दिए. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में ओपन स्पेस में ओपेन जिम, बच्चों के खेलने के लिए पार्क और अन्य की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि पूरे शहर में होर्डिंग को सुनियोजित करने के लिए नीति बननी चाहिए. स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार ने बताया कि एबीडी एरिया में पर्याप्त पार्क और ओपेन जिम का प्रावधान किया गया है. वहीं मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि स्मार्ट सिटी में हर घर में वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था अनिवार्य होना चाहिए. इसके साथ हीं ट्रैफिक सिग्नल के पास बेतरतीब तरीके से लटके बिजली के तार और खंभों को भी सुनियोजित किया जाना चाहिए.

साथ ही झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कुणाल आजवानी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष संदीप झा, क्रेडई झारखंड के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, मेडिका के निदेशक डॉ संजय कुमार नें भी शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

यह भी पढ़ेंःराजनीतिक गतिविधि का केंद्र बना केली बंगला, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा भी लालू से मिले

इस मौके पर स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार ने बैठक के माध्यम से सरकार, क्लैफ के सभी सम्मानित सदस्यों और आम लोगों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में रांची में बन रही स्मार्ट सिटी यहां बसने के इच्छुक लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा और यहां विश्वस्तरीय नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसको लेकर उच्च कोटि की आधारभूत संरचना का विकास का कार्य चल रहा है. यहां आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक, हॉस्पटैलिटी सहित विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली एजेंसियों के लिए भी अपार संभावनाएं हैं और जल्द इस दिशा में कार्य प्रारंभ होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details