झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राममय होगी राजधानी, भजन-कीर्तन से गुंजायमान होंगे मंदिर - रांची में रामलला

Preparation for Ram Utsav in Ranchi. अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठान के दिन रांची भी पूरी तरह से राममय रहेगी. यहां के मंदिरों में भजन कीर्तन चलता रहेगा. शाम को दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है.

Ram Utsav in Ranchi
Ram Utsav in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 3:46 PM IST

रांची:इन दिनों सभी की जुबान पर अयोध्या धाम की चर्चा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. पूजन प्रक्रिया का शुभारंभ 16 जनवरी से ही हो जाएगा. इस विश्व प्रसिद्ध अनुष्ठान को यादगार बनाने के लिए रांची के तमाम धार्मिक संगठनों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

विश्व हिन्दू परिषद के झारखंड प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद ने बताया कि 21 जनवरी से ही राज्य के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन शुरू हो जाएगा. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिरों में रामकथा, आरती के बाद प्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा. इसके बाद शाम के वक्त दीपोत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर दीपोत्सव के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. सभी लोगों के बीच अक्षत का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा 22 जनवरी को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा. हरमू मैदान में सात दिनों तक रामकथा का आयोजन होगा. महावीर मंडल, रांची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि 21 जनवरी को बड़ा तालाब स्थित मंदिर में सुबह 10 बजे से भजन कीर्तन होगा. 22 जनवरी को भगवान राम की पूजा के बाद प्रसाद वितरण होगा.

रामनवमी समितियां भी अपने-अपने अखाड़े में विशेष तैयारी कर रही हैं. कई जगह चौक चौराहों पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण के लिए स्टेज बनाने का ऑर्डर टेंट संचालकों को दिया जा रहा है. टेंट का संचालन करने वाले रोहन ने ईटीवी भारत को बताया कि एक से बढ़कर एक डिजाइन के स्टेज बनाने का ऑर्डर मिला है. उन्होंने कहा कि इस साल 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जानी है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजधानी रांची राममय दिखेगी. उन्होंने बताया कि झामुमो के कई नेताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की है.

वहीं रांची सदर के एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने बताया कि कई समितियों की ओर से शोभायात्रा निकालने के लिए आवेदन आए हैं. इसपर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details