झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डिसेबल टी-20 सीरीज के लिए रांची के विशाल नायक का टीम इंडिया में चयन, नेपाल में दिखाएंगे जलवा - Jharkhand Sport

नेपाल में खेले जाने वाले डिसेबल टी-20 सीरीज (Disabled T20 series) के लिए रांची के विशाल नायक का टीम इंडिया में चयन हुआ है. नेपाल में 10 जून से डिसेबल टी-20 सीरीज खेले जाएंगे जिसमें ऑलराउंडर विशाल नायक अपना हुनर दिखाएंगे.

Ranchi Vishal Nayak selected in Team India
Ranchi Vishal Nayak selected in Team India

By

Published : Jun 2, 2022, 10:22 AM IST

रांची: नेपाल में होने वाली डिसेबल टी-20 सीरीज (Disabled T20 series) के लिए रांची के विशाल नायक का चयन टीम इंडिया में किया गया है. 10 जून से भारत-नेपाल के बीच टी-20 सीरीज, नेपाल के मालपानी क्रिकेट ग्राउंड काठमांडू में होना है, जिसमें रांची के कांके प्रखंड से एक छोटे से गांव सुकुरहुट्टू निवासी विशाल नायक का चयन हुआ है. टीम इंडिया में चयन से विशाल के परिजन के साथ-साथ गांव के लोगों में भी खुशी का माहौल है. यह बहुत बड़ी बात है कि विशाल नायक अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे झारखंड का नाम रौशन करने जा रहे हैं. विशाल का कहना है कि जब कोई खिलाड़ी खेल शुरू करता है. तब वह यही चाहता है की वह अपने देश के लिए खेले और देश का नाम रोशन करे और अपने देश को आगे बढ़ाए.

इसे भी पढ़ें:खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए झारखंड टीम घोषित, 162 सदस्यीय टीम बनेगी प्रतियोगिता का हिस्सा


मदजूरी करते हैं विशाल के पिता:विशाल नायक के पिता प्यारेलाल नायक मजदूरी करते हैं, अपने बेटे विशाल नायक को इस मुकाम तक पहुंचाने में वे प्रयासरत रहे हैं. विशाल नायक एक मध्यम वर्गीय परिवार से है. विशाल ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद वे डटे रहे, खेलते गए और अपना बेहतर प्रदर्शन देते रहे. पिछले 4 साल से विशाल झारखंड डिसेबल क्रिकेट टीम में ऑल राउंडर के रूप में खेलते आ रहे हैं. विशाल अब तक के राष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. वे अब तक बहुत सारे राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग टूर्नामेंट प्रीमियर लीग 2021 दुबई यूएई इंटरनेशनल स्टेडियम शारजाह में उनका चयन हुआ, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलने का भी मौका मिला और इस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा. इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत-नेपाल टी-20 सीरीज टीम इंडिया में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर उनका चयन किया गया है.


5 जून को नेपाल के लिए रवाना होंगे विशाल: दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (Divyang Cricket Control Board of India) के अध्यक्ष मुकेश कंचन ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रति खेल को लेकर वे हमेशा से समर्पित रहे हैं और आगे भी उनका अहम योगदान रहेगा. दिव्यांगों को खेल के क्षेत्र में उनकी पहचान दिलाने में एड़ी चोटी एक कर हर संभव प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा की यह पहली बार नहीं है जब मैं खुद के प्रयास से किसी खिलाड़ी को पहचान दिलाने का प्रयास कर रहा हूं बल्कि पहले भी कई खिलाड़ियों को मैंने खेल के क्षेत्र में पहचान दिलाई है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि विशाल नायक के साथ वे स्वयं भी 5 जून को नेपाल के लिए रांची से प्रस्थान करेंगे. इस मौके पर झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand Disabled Cricket Association) के अध्यक्ष राहुल मेहता, सचिव सरिता सिन्हा, संरक्षक प्रणव कुमार बब्बू, तिथिश्रेया मिश्रा, झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के गोड्डा जिलाध्यक्ष, कांके विधायक समरी लाल ने विशेष तौर पर दोनों को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details