रांची : रांची विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को राजधानी रांची के मोराबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होगा. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस द्वारा टॉपर्स और गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित किया जाएगा. कोरोना महामारी के गाइडलाइन के तहत यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. वहीं इस पूरे कार्यक्रम को लेकर आरयू सिंडिकेट समिति की एक बैठक आयोजित कर इस पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :फरवरी के दूसरे हफ्ते में झारखंड में खुलेगा स्कूल! शिक्षा मंत्री की सहमति पर सीएम लगाएंगे मुहर
डोरंडा कॉलेज के सबसे अधिक विद्यार्थी को गोल्ड मेडल : आरयू के दीक्षांत समारोह में 80 टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर रांची विश्वविद्यालय कई तरह की तैयारियों में जुटा है. खासकर कोरोना के मद्देनजर प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं. समारोह में डोरंडा कॉलेज के सबसे अधिक विद्यार्थी को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए यह कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगा. जो विद्यार्थी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए लिंक भेजा जाएगा. वहीं, रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कर्मचारी भी उस लिंक के जरिए इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ सकते हैं.
कम है इस बार का बजट : रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में बजट पर सिंडिकेट के सदस्यों ने मुहर लगाई है. 34वें दीक्षांत समारोह में 19 लाख रुपए खर्च हुए थे. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए बजट में कटौती की गई और 35वें दीक्षांत समारोह का बजट 10 लाख रुपये रखा गया. तमाम सिंडिकेट के सदस्यों ने बजट पर अपनी सहमति दी है. वहीं सिंडिकेट की बैठक के दौरान और भी कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर निर्णय लिया गया है.