झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू में चार दिवसीय इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, तैयारी में जुटा वीवी प्रशासन - रांची विश्वविद्यालय में झारखंड इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल

रांची विश्वविद्यालय में 19 से 22 नवंबर तक चार दिवसीय झारखंड इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर केंद्र सरकार के फिल्म डिवीजन ने आरयू को अधिकृत किया है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल में 96 मिनट से लेकर 3 मिनट ड्यूरेशन तक की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.

झारखंड इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल

By

Published : Oct 6, 2019, 4:42 PM IST

रांची:रांची विश्वविद्यालय में 19 से 22 नवंबर तक इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी की जाएगी. यह चार दिवसीय आयोजन रांची विश्वविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि आरयू में फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में कोर्स की शुरुआत की जा रही है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा में लोगों की मस्ती पड़ सकती है फीकी, मौसम विभाग ने जताई है बारिश की आशंका

विद्यार्थियों को काफी फायदा

रांची विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग का कोर्स शुरू होने वाला है. इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के बाद इस कोर्स से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा. जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के फिल्म डिवीजन ने इसकी अनुमति आरयू प्रशासन को दी है, जिसे लेकर आरयू प्रशासन तैयारियों में जुटा है. रांची के मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन परिसर में संभवत 4 दिनों तक फेस्टिवल का आयोजन हो सकता है. इस फेस्टिवल में 29 डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें द लिटिल टेररिस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म खास होगी .19 नवंबर को 6 फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जबकि 20 नवंबर को सात फिल्मों का. 21 नवंबर को 10 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं अंतिम दिन यानी कि 22 नवंबर को 6 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details