झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची विश्वविद्यालय ने MBA का रिजल्ट किया जारी, शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम - रांची विश्वविद्यालय ने एमबीए सेमेस्टर वन, सेमेस्टर 3 का परिणाम घोषित किया

सोमवार देर शाम रांची विश्वविद्यालय ने एमबीए सेमेस्टर वन और सेमेस्टर 3 का परिणाम घोषित किया. कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट विलंब से जरूर जारी किया गया, लेकिन शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम जारी हुआ है.

रांची विश्वविद्यालय.
रांची विश्वविद्यालय.

By

Published : Jul 7, 2020, 4:13 AM IST

रांचीःसोमवार कोरांची विश्वविद्यालय ने एमबीए का रिजल्ट जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और डोरंडा कॉलेज के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी हुआ है. एमबीए सेमेस्टर वन, सेमेस्टर 3 का परिणाम घोषित किया गया है. कोरोना महामारी की वजह से रिजल्ट में देरी हुई है.

एमबीए का रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा जारी
कोरोना महामारी काल में रांची विश्वविद्यालय में मूल्यांकन का काम काफी तेजी से हुआ है. एक तरफ जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मूल्यांकन का काम करवाया गया तो वहीं परीक्षकों की सहूलियत को देखते हुए घर तक भी उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाया गया और शिक्षकों ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए घर पर रहकर ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया. रांची विश्वविद्यालय लगातार विभिन्न संकायों का रिजल्ट घोषित कर रहा है. इसी कड़ी में एमबीए का रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया. सोमवार देर शाम परीक्षाफल जारी किया गया. एमबीए सेमेस्टर वन और सेमेस्टर 3 का परिणाम घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: परीक्षा की अधिसूचना से चिंतित छात्र, पूर्व विधायक से अविलंब राहत दिलाने का किया आग्रह

विलंब से जारी हुआ रिजल्ट
कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट विलंब से जरूर जारी किया गया, लेकिन शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम जारी हुआ है और इसमें त्रुटियां भी नहीं है. जबकि परीक्षा फरवरी माह में संपन्न हुई थी. डोरंडा और इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इधर रांची विश्वविद्यालय के वीसी द्वारा विश्वविद्यालय एक्ट के तहत विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पॉलिटिकल साइंस विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जेपी खरे को पॉलिटिकल साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष बनाए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details