रांची: रांची विश्वविद्यालय की रेडियो खांची 90.4 FM को स्मार्ट नई दिल्ली के सौजन्य से 12 वां प्रोजेक्ट मिला है. जिस का विषय है "कोरोना से जंग सावधानी के संग" जिसका मूल उद्देश्य कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाना है. गौरतलब है कि स्मार्ट नई दिल्ली भारत सरकार के एक सहयोगी संस्था है जो कोरोना के जागरूकता को लेकर कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें:रेडियो 'खांची' का बढ़ता दायराः उपलब्धियों से भरा सफर, विद्यार्थियों को हो रहा है लाभ
कोरोना से जंग सावधानी के संग प्रोजेक्ट में शामिल हुई रांची विश्वविद्यालय की रेडियो खांची 90.4 FM - Ranchi University
रेडियो खांची 90.4 FM को 12 वां प्रोजेक्ट मिला है जिस का विषय है "कोरोना से जंग सावधानी के संग" स्मार्ट नई दिल्ली भारत सरकार के साथ मिलकर इसे पूरा करना है
11 हफ्तों का यह प्रोजेक्ट: 1 हफ्तों का यह प्रोजेक्ट 31 मार्च 2022 तक नियमित रूप से चलेगा इसके अंतर्गत ओमीक्रोन, कोविड-19 व्यवहार, 15 से 18 वर्ष और उससे कम आयु बच्चों का वैक्सीनेशन विषय पर रोचक कार्यक्रम का निर्माण और प्रसारण किया जाएगा.इस दौरान समाज के महत्वपूर्ण लोगों का संदेश रिकॉर्ड करके प्रसारित किया जाएगा . साथ ही समुदाय में टीकाकरण के बढ़ावा देने के लिए.आउटरीच कार्यक्रम किया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट के प्राप्त होने पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डॉ) कामनी कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि कोरोना काल में रेडियो खांची ने सामान्य जनता और विद्यार्थियों के लिए लगातार कार्यक्रम का निर्माण करता रहा है.राष्ट्रीय स्तर पर रेडियो खांची ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली है .जिसके कारण भारत सरकार के साथ-साथ अन्य संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर प्रोजेक्ट दिए जाते हैं. साथ ही 11 प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक संपन्न कर आने वाले वक्त में नैक के आकलन में आरयू के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी देवाशीष गोस्वामी, डॉ ज्योति कुमार पूर्व डीन साइंस, कुलसचिव डॉक्टर मुकुंद चंद्र मेहता, डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा, सीसीडी से डॉ राजेश कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉक्टर कुमार एनके शाहदेव, इंचार्ज लीगल डॉक्टर बीआर झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष झा, उप कुलसचिव डॉक्टर प्रीतम कुमार, सहायक कुलसचिव डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, उप कुलसचिव डॉक्टर अजय लाकड़ा ने प्रसन्नता जाहिर किया.