रांचीः डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध के बाद 6 अगस्त से लिए जाने वाले ऑफलाइन एग्जाम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. वहीं, रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर भी तैयारी की जा रही है. अगस्त के अंत तक रांची विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन एग्जाम आयोजित किया जा सकता है.
रांचीः ऑफलाइन एग्जाम को लेकर आरयू का प्लान तैयार, अगस्त अंत तक फाइनल एग्जाम - रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन
रांची विश्वविद्यालय में अगस्त के अंत तक फाइनल एग्जाम हो सकते हैं, जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियां कर रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-लापरवाह हेल्थ सिस्टम ने पहले कोरोना मरीज की ली जान, मौत के बाद भी 12 घंटे तक प्राइवेट गाड़ी में पड़ा रहा शव
निर्णय में हो सकता है बदलाव
हालांकि, आने वाले समय को देखते हुए निर्णय में बदलाव हो सकता है. इसके बावजूद भी रांची विश्वविद्यालय अगस्त के अंतिम सप्ताह से एग्जाम लेने को लेकर पूरी तैयारी कर रखा है. एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट से संबंधित तमाम ड्राफ्ट तैयार कर लिए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल किस तरीके से रखा जाए, इसे लेकर एक प्लान तैयार किया गया है.
झारखंड में कोरोना का प्रकोप
इन दिनों रांची समेत झारखंड के तमाम जिलों में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है. तमाम जिलों में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी यह चिंता है कि उनका एग्जाम ऑफलाइन तरीके से अगर आयोजित होता है तो क्या कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि ऐसे सैकड़ों विद्यार्थी हैं, जो राज्य के विभिन्न जिलों में रहते हैं और वह फिलहाल घर में ही है. कॉलेज और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में भी उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.