झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परीक्षा के साथ-साथ आरयू में उत्तर पुस्तिकाओं का हो रहा मूल्यांकन, जल्द जारी होंगे रिजल्ट

परीक्षा के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी जल्द शुरू होगा. इससे तहत जल्द ही रिजल्ट जारी किये जा सकते हैं.

ranchi university evaluating answer sheet
पीजी सेमेस्टर फोर की फाइनल परीक्षाएं

By

Published : Oct 8, 2020, 11:47 AM IST

रांची:आरयू के विद्यार्थियों को इस सत्र में भी रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के साथ-साथ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम भी किया जा रहा है. ऐसे में तय समय पर विश्वविद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम भी घोषित कर देगी.

पीजी सेमेस्टर फोर की फाइनल परीक्षाएं
रांची विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर फोर की फाइनल परीक्षाएं इन दिनों संचालित हो रही है और विश्वविद्यालय प्रबंधन परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार की देखरेख में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम भी करवा रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का लक्ष्य है कि पीजी के सभी विषयों के रिजल्ट दुर्गा पूजा की छुट्टी के पहले जारी करना. एमएससी बॉटनी का रिजल्ट जारी किया भी जा चुका है. अब केमिस्ट्री और भूगर्भ शास्त्र का रिजल्ट जारी किया जाना है. कोरोना महामारी से प्रभावित हुए पठन-पाठन, देरी से हो रहे परीक्षाओं के परिणाम रांची विश्वविद्यालय जल्द से जल्द जारी करना चाहती है. यूजीसी के गाइडलाइन के तहत इस बार एक नवंबर से एकेडमिक सत्र शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें-रांची: छह महीना बाद खुला चर्च, प्रभु यीशु से प्रार्थना के लिए अब आ सकेंगे श्रद्धालु

B.Ed के भी रिजल्ट जल्द
वहीं यूजी की फाइनल परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. जल्द ही परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी किया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय B.Ed की फाइनल परीक्षाएं भी आयोजित कर रही है और इधर मूल्यांकन का काम भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही B.Ed के रिजल्ट भी जारी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details