रांची: रांची विश्वविद्यालय में छात्रों का आंदोलन सफल रहा. मांग पूरी होने के बाद विद्यार्थियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया. दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विभिन्न कॉलेज और विभागों के विद्यार्थी पीजी सेमेस्टर फोर के एंड सेम की परीक्षा (PG Semester Four End Sem Exam Date) की तारीख का विरोध कर रहे थे. इसी को लेकर सोमवार से रांची यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी आंदोलन पर उतरे थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि को निरस्त कर दिया है.
रांची यूनिवर्सिटी में छात्रों के आंदोलन का असर, पीजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा तिथि निरस्त
रांची यूनिवर्सिटी में छात्रों के आंदोलन के बाद पीजी सेमेस्टर फोर के एंड सेम की परीक्षा तिथि निरस्त कर दी गई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर परीक्षा तिथि का विरोध किया जा रहा था. जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:अपना स्टेडियम बनाने की तैयारी में जुटी रांची यूनिवर्सिटी, खेल विभाग को लिखा पत्र
निर्धारित समय से पहले हो रही थी परीक्षा: रांची विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में पीजी सेमेस्टर फोर के एंड सेमेस्टर की परीक्षा 7 जून 2022 से निर्धारित की गई थी. जबकि, 5 दिन पहले ही कई डिपार्टमेंट की पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा खत्म हुई है. विद्यार्थियों ने अपने विभिन्न परेशानियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से तिथि को आगे बढ़ाने की अपील की थी लेकिन, इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई थी. इसी कड़ी में सोमवार और मंगलवार को एबीवीपी (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ABVP) के सहयोग से विभिन्न कॉलेज और विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था. मंगलवार शाम 5:00 बजे विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा की तिथि निरस्त करने की जानकारी दी गई. जिसके बाद विद्यार्थियों ने आंदोलन को समाप्त किया.
जल्द होगी नई तारीख की घोषणा:रांची विश्वविद्यालय की कुलपति (Vice Chancellor of Ranchi University) ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि नोटिफिकेशन निरस्त करते हुए परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से डोरंडा कॉलेज के जेनरिक पेपर में विद्यार्थियों को फेल कर दिए जाने का विरोध भी किया गया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से इस दिशा में जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.