रांचीःरांची विश्वविद्यालय की परीक्षा बोर्ड की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इस दौरान रिम्स की एमबीबीएस 2021 के लिए एक्सटर्नल और इंटरनल परीक्षकों के प्रस्तावित पैनल को मंजूरी मिली है.
रांची विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में मिड सेमेस्टर की परीक्षा के प्राप्तांक के बिना एंड सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म नहीं भरे जाने को लेकर निर्णय हुआ है. हालांकि जिन विद्यार्थियों की एंड सेमेस्टर के किसी विषय की परीक्षा छूट गई हो, वह एग्जाम में कोविड के कारण शामिल नहीं हो सके हो.
उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने को लेकर बोर्ड ने फैसला लिया है. इसके अलावा रिम्स के एमबीबीएस 2021 के लिए एक्सटर्नल और इंटरनल परीक्षकों के प्रस्तावित पैनल को भी मंजूरी इस बैठक में मिली है.
विशेष परीक्षा को लेकर सिल्ली कॉलेज एसएस मेमोरियल कॉलेज केवो कॉलेज गुमला संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज सीआईटी कॉलेज के विद्यार्थी जो कोविड के कारण या फिर किसी अन्य कारण से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं, उन परीक्षार्थियों का विशेष परीक्षा लिया जाएगा.